search
 Forgot password?
 Register now
search

मेरठ-करनाल हाईवे के जानलेवा अवैध कट होंगे बंद, एसपी यातायात ने किया दौरा

Chikheang Yesterday 21:26 views 505
  

दिल्ली-दून हाईवे पर मटौर कट के पास वाहनों की रफ्तार मापते एसपी यातायात : जागरण






जागरण संवाददाता, मेरठ। जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट ( जेएफडी ) योजना के तहत सड़कों पर दुर्घटनाओं में मौत रोकने के प्रयास शुरू हो गए है।इसके यातायात पुलिस व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मेरठ-करनाल मार्ग का मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य बिन्दू अवैध कट व दुर्घटना संभावित क्षेत्र यानि ब्लैक स्पाट रहे।

दोनों विभागों की टीम ने कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से पारसी पुल तक ऐसे स्थान चिंहित किए जहां दुर्घटना होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में हादसे कैसे रोके जाए ? इस पर दोनों विभाग ने विचार किया। इस दौरान हाईवे पर बंद किए जाने वाले अवैध कट को सूचीबद्ध किया गया। उन्हें तत्काल बंद कराने पर एनएचएआइ ने सहमति दी। जल्द ही इन कट को बंद करने का काम शुरू किया जाएगा।

मेरठ-करनाल मार्ग पर लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। नगला, ड्रीम सिटी कालोनी कट, दबथुवा, नानू पुल, नानू गांव, कक्केपुर गांव, भूनी तिराहा, डाहर गांव, गोटका के पास लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। कई लोग यहां हादसे में जान गवां चुके है। हादसों की जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार व अवैध कट इसका कारण है।

कंकरखेड़ा, सरधना, सरूरपुर पुलिस ने दुर्घटना संभावित क्षेत्र की सूची तैयार कर यातायात पुलिस को सौंपी गई। मंगलवार को एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने एनएचएआइ के साइट इंजीनियर विकास कुमार, कंकरखेड़ा, सरधना, सरूरपुर के थाना प्रभारी संग मेरठ-करनाल हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन स्थानों पर निरीक्षण किया, जिसमें दो माह में दुर्घटनाएं हुई।

इस दौरान ड्रीम सिटी के सामने कट को बेहद खतरनाक माना गया। यह कट चौराहे का रूप ले चुका है। ऐसे ही कट ग्राम डाहर सरूरपुर में है। यहां गांव के तीन रास्तों पर ग्रामीणों ने कट बना लिए है। एसपी यातायात ने इसे बंद कराने को कहा। इसके बाद बाकी कट की जांच की गई। ऐसे 19 कट मिले, जिन्हें खतरनाक मानते हुए बंद करने पर सहमति बनी।

एनएचएआइ अधिकारियों ने जल्द इन्हें बंद करने को कहा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन में पाई गई कमी, मार्ग संरचना में जरूरी सुुधार पर सहमति बनी। ब्लैक स्पाट पर संकेतक, स्पीड़ ब्रेकर व रात में लाइट की व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली-दून हाईवे पर एटूजेड कट, मटौर कट, वलीदपुर कट व नगली कट पर स्पीड पर नियंत्रण करने व दुर्घटना संभावित क्षेत्र के संकेतक लगाए जाने पर सहमति बनी।

तेज रफ्तार व लापरवाही पर 25 वाहनों के चालान

मंगलवार को यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पाट मटौर कट पर चेकिंग की। इस दौरान दिल्ली-दून मार्ग पर दोनों से आने वाले वाहनों की स्पीड चेक की गई। जांच के दौरान लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 25 वाहनों के चालान किए गए। सौ से ज्यादा वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान क्रिटिकल कारिडोर टीम टीम ( सीसी ) टीम भी मौजूद रही। स्पीड राडार गन से कई घंटे तक वाहनों की रफ्तार मापी गई।


दिल्ली-दून हाईवे व मेरठ-करनाल हाईवे का एनएच अधिकारियों संग दौरा किया गया। इस दौरान अवैध कट, दुर्घटना संभावित क्षेत्र व गांव के करीबी क्षेत्र पर व्यवस्था देखी गई। तीव्र मोड व पुल पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। इस दौरान जरूरी व्यवस्थाओं पर मंत्रणा कर एनएचआइ अधिकारियों से इसे तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया। इस पर उन्होंने सहमति दी है। -राघवेन्द्र मिश्र, एसपी यातायात

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155093

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com