राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले तीन महीने में पांच दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अगले 31 मार्च तक कब कब दुकानें बंद रहेंगी, इसे लेकर आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार शराब की दुकान की पहली बंदी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को रहेगी।
इसके बाद महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 15 फरवरी को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में 21 मार्च को दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा राम नवमी के उपलक्ष्य में 16 मार्च और महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 31 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों ने सिर्फ एक साल में गटक ली 8254 करोड़ की शराब, अब सरकार लाएगी नई पॉलिसी
यह भी पढ़ें- दिल्लीवालों को खूब भा रही शराब, आबकारी राजस्व में 11% की बढ़ोतरी; नई नीति लाने की तैयारी में सरकार |