जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कामाख्या और गुवाहाटी आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उद्घाटन के बाद रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन के संचालन की घोषणा कर दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15949/15950 नंबर की डिब्रूगढ- गोमती नगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन 30 जनवरी से आरंभ हो जाएगा। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी से तथा गोमतीनगर से एक फरवरी से चलेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच लगेंगे।
अमृत भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा की नई परिकल्पना का प्रतीक है। यात्रा के दौरान आराम का विशेष ध्यान रखा गया है। ट्रेन में झटके नहीं लगते। पुश-पुल तकनीक इसकी रफ्तार बढ़ाने में मदद करती है।
15949 डिब्रुगढ़-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को डिब्रुगढ़ से रात 09.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी और छपरा होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह सात बजे रवाना होकर दोपहर बाद 01.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
15950 गोमती नगर-डिब्रुगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 फरवरी से प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से शाम 06.40 बजे प्रस्थान करेगी। अयोध्या कैंट, बस्ती होते हुए गोरखपुर से रात 02:00 बजे रवाना होगी। देवरिया, छपरा, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कामाख्या और गुवाहाटी होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:40 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत 38 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 34 ट्रेनों का बदलेगा रूट |