सांकेतिक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों की रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन इसी सप्ताह सरकार द्वारा जारी कर दी जाएगी। इस आर्थिक सहायता के भुगतान में पिछले कुछ महीनों से तकनीकि एवं प्रशासनिक कारणों के चलते देरी हो रही थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग से इसे लेकर विशेष स्वीकृति मिल गई है।
4 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों को पूरी लंबित पेंशन उनके खाते में मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल चार लाख 35 हजार से ज्यादा बुजुर्ग पेंशन लाभार्थी हैं। अधिकांश लाभार्थियों को समय पर पेंशन मिल रही है, लेकिन कुछ बुजुर्गों की पेंशन पिछले कई महीनों से प्रभावित चल रही है।
इस समस्या को उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के समक्ष उठाया था। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस समस्या का समाधान हो गया है और सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जा रहा है। इसी सप्ताह से शेष लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान शुरू हो जाएगा। |
|