LHC0088 • Yesterday 23:57 • views 454
बाहर खड़े छात्र-छात्राएं
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू हुई स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में हिंदू कालेज में 15 मिनट की देरी से पहुंचे 12 छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर छात्रों की सचल दल से बहस हुई। परीक्षा खत्म होने के बाद गुस्साए छात्र प्राचार्य के कक्ष बाहर पहुंचे और आरोप लगाया कि कुछ छात्रों को 15 मिनट पूरे होने पर भी प्रवेश दे दिया गया।
वहीं कालेज प्रशासन ने इससे इंकार किया। इधर, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की बैक पेपर परीक्षा के दौरान एक छात्रा को मोबाइल फोन के जरिए नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आंतरिक सचल दल ने मोबाइल जब्त किया और नकल विरोधी कानून के तहत छात्रा की कापी सील कर दी।
हिंदू कालेज में आयोजित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान 12 परीक्षार्थी निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट देरी से केंद्र पर पहुंचे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी के स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र प्रशासन ने सभी 12 छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठने से मना कर दिया।
विवि परीक्षा के पंचम सेमेस्टर की परीक्षार्थी सिमरन की स्नातक बीकाम बिजनेस स्टडी की परीक्षा थी। इनका आरोप है कि एक छात्र को 15 मिनट देरी पर भी प्रवेश दिया गया। स्नातक तृतीय सेमेस्टर के बेसिक एकाउंटिंग की बैक परीक्षा देने आए केशव व सुहेल ने भी आरोप लगाया कि उन्हें 15 मिनट से अधिक होने पर प्रवेश नहीं दिया।
हिंदू कालेज के केंद्र प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि गुरु जंभेश्वर विवि के कुलपति के निर्देश पर सुबह नौ बजे के बाद 15 मिनट तक जो भी परीक्षार्थी पहुंचे उनको प्रवेश दिया गया, उसके बाद नहीं। छात्रों का आरोप गलत है कि 15 मिनट के बाद भी कुछ छात्रों को प्रवेश दिया। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एक परीक्षार्थी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में 27 साल चला मुकदमा, आर्म्स एक्ट के दोषी को कोर्ट ने सुनाई छह वर्ष की सजा |
|