search
 Forgot password?
 Register now
search

1.5K कर्व्ड स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, कीमत करीब 18,200 रुपये

Chikheang 5 hour(s) ago views 566
  

Infinix Note Edge को लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Note Edge को एक स्लिम मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर बीते दिनों लॉन्च किया गया। इसमें बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, हाई-कैपेसिटी बैटरी और नेक्स्ट-जेनरेशन 5G सपोर्ट है। इस हैंडसेट में 6.78-इंच की 1.5K कर्व्ड स्क्रीन है, ये MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट पर चलता है और Android 16 पर बेस्ड XOS 16 के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फास्ट चार्जिंग भी शामिल है और कीमत को देखते हुए इसे काफी लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Infinix Note Edge की कीमत और उपलब्धता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Infinix Note Edge की कीमत $200 (लगभग 18,200 रुपये) है और ये लूनर टाइटेनियम, स्टेलर ब्लू, शैडो ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Infinix Note Edge के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note Edge में 6.78-इंच की 1.5K (1,208x2,644 पिक्सल) LTPS कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 2,800Hz तक इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz तक PWM डिमिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करता है।

Infinix Note Edge 6nm MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट पर चलता है जो Mali-G610 GPU, 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। ये Android 16 पर बेस्ड XOS 16 पर चलता है और इसमें तीन साल के OS अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है।

  

XOS 16 एक रीडिजाइन इंटरफेस ऑफर करता है जिसमें लेयर्ड विज़ुअल्स, सेमी-ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स और स्मूद इंटरैक्शन के लिए एडैप्टिव एनिमेशन शामिल हैं। ये सिस्टम AI-बेस्ड फीचर्स जैसे कैमरा में सीन रिकग्निशन, AI-असिस्टेड पोर्ट्रेट और बिना नेटवर्क कनेक्शन के NFC का इस्तेमाल करके iPhones के साथ क्रॉस-प्लेटफॉर्म लाइव फोटो ट्रांसफर को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए, Infinix Note Edge में f/1.8 अपर्चर और डुअल फ्लैश सेटअप के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा शामिल है। कैमरा मोड्स में पोर्ट्रेट, नाइट, व्लॉग, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, पैनोरमा, डॉक्यूमेंट स्कैन और AI-असिस्टेड शूटिंग मोड्स शामिल हैं। फ्रंट कैमरे में 82-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 30fps पर 2K रेजोल्यूशन तक सपोर्ट है। साथ ही 720p में 120fps पर स्लो-मोशन वीडियो भी।

Infinix Note Edge में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और गेमिंग के दौरान गर्मी कम करने के लिए डिजाइन किया गया बाइपास चार्जिंग मोड भी शामिल है। Infinix का दावा है कि बैटरी 2,000 चार्ज साइकिल के बाद 80 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ बनाए रख सकती है।

Infinix Note Edge के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम सपोर्ट (नैनो+नैनो), 5.5G और 5G नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, USB टाइप-C, OTG सपोर्ट, FM रेडियो और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। ऑडियो फीचर्स में JBL द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर, साथ ही Hi-Res और Hi-Res वायरलेस ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टैंडर्ड बायोमेट्रिक प्रोटेक्शन शामिल हैं। फोन में एक इंफ्रारेड ब्लास्टर और सेंसर की पूरी रेंज भी है, जैसे- जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर।

Infinix Note Edge में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस लिए IP65 रेटिंग है। बिल्ड की बात करें तो, हैंडसेट की बॉडी स्लिम है जिसका मेजरमेंट 163.1×77.4×7.2mm है। सिल्क ग्रीन वेरिएंट का वजन 185g है, जबकि शैडो ब्लैक, स्टेलर ब्लू और लूनर टाइटेनियम वेरिएंट का वजन 190g है।

यह भी पढ़ें: आपके नाम को चांद पर भेजेगा नासा, NASA ARTEMIS II मिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155321

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com