प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। होली पर दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों से लखनऊ आने वाले आठ हजार से अधिक यात्री रेलवे की वेटिंग लिस्ट में हैं। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में जहां वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है, वहीं एसी डबल डेकर, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में अब भी सीटें उपलब्ध हैं।
इस बार होली तीन मार्च को जलेगी और रंग चार मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में 27 फरवरी को शुक्रवार पड़ने के कारण इसी दिन से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस, दक्षिण भारत से आने वाली यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस और राप्तीसागर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 27 फरवरी से तीन मार्च तक वेटिंग लिस्ट अधिक है।
वहीं, आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में चार मार्च को आरक्षण सस्पेंड हो गया है। रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के लिए दो और मुंबई की एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। साथ ही कुछ ट्रेनों में स्लीपर और एसी 3 की अतिरिक्त बोगियां भी रेलवे लगा सकता है।
इन ट्रेनों में बढ़ी उम्मीद
दिल्ली से लखनऊ आने के लिए आनंद विहार-लखनऊ जंक्शन डबल डेकर में 27 फरवरी, एक व तीन मार्च को एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं। आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस में भी इतनी ही सीटें उपलब्ध हैं। शताब्दी एक्सप्रेस में 28 फरवरी को छोड़कर शेष सभी दिनों में सीटें उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम से जाना जाएगा यूपी के ये रेलवे स्टेशन, शासन ने शुरू की कवायद
इन ट्रेनों में बढ़ी मुश्किल
लखनऊ आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 27 फरवरी से तीन मार्च तक रिग्रेट हो गई हैं। इन ट्रेनों में स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग लिस्ट के टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में 60 दिन पहले बुकिंग खुलते ही वेटिंग लिस्ट आ गई थी।
27 फरवरी को मुख्य ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम स्लीपर 3एसी 3एसी-3ई 2एसी
12230
लखनऊ मेल
88
69
47
53
14208
पदमावत एक्सप्रेस
89
रिग्रेट
रिग्रेट
रिग्रेट
14206
अयोध्या एक्सप्रेस
रिग्रेट
रिग्रेट
रिग्रेट
रिग्रेट
12534
पुष्पक एक्सप्रेस
रिग्रेट
63
49
38
15066
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
रिग्रेट
49
-
रिग्रेट
12107
एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस
133
67
-
रिग्रेट
22121
एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस
-
114
-
40
12539
यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस
137
62
-
16
22534
यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
रिग्रेट
128
-
44
19165
साबरमती एक्सप्रेस
रिग्रेट
रिग्रेट
रिग्रेट
16
15635
गुवाहाटी एक्सप्रेस
71
रिग्रेट
-
रिग्रेट
16093
चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस
79
42
-
13
|
|