search
 Forgot password?
 Register now
search

iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, ग्रुप का मिस नहीं होगा एक भी मैसेज

cy520520 3 hour(s) ago views 185
  

iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, ग्रुप का मिस नहीं होगा एक भी मैसेज  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी iPhone वालों के लिए ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग नाम का नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। इससे पहले ये फीचर सिर्फ Android के बीटा वर्जन में देखने को मिल रहा था, लेकिन अब iOS पर भी इसे टेस्टफ्लाइट के जरिए बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है।
क्या है ये नया फीचर?

दरअसल इस फीचर की मदद से जब भी ग्रुप में कोई नया मेंबर ऐड होता है उन्हें 14 दिनों तक के पुराने 100 मैसेज तक भेजे जा सकेंगे। यानी अब नए मेंबर्स को ग्रुप का मकसद समझने में आसानी होगी। साथ ही पुराने मैसेज के स्क्रीनशॉट मांगने की जरूरत भी अब नहीं पड़ेगी। एडमिन या मेंबर जिसने नए यूजर को ग्रुप में ऐड किया है, वो चाहें तो हाल की चैट हिस्ट्री आसानी से शेयर कर सकते हैं।

  
कैसे काम करता है ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग फीचर?

आसान शब्दों में समझें तो ग्रुप में नया मेंबर जोड़ते वक्त ‘Add Member’ ऑप्शन ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद कॉन्टैक्ट से नया मेंबर सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन के नीचे ‘Share Recent Messages’ का ऑप्शन मिलेगा। यहीं से अब यूजर्स चाहे तो 100 तक मैसेज भेज सकते हैं या कम मैसेज सेलेक्ट कर सकते हैं। भेजे गए मैसेज नए मेंबर को अलग कलर में दिखाई देंगे, ताकि उन्हें पहचानना आसान हो जाए।
ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी भी

इतना ही नहीं WhatsApp सभी मेंबर्स को नोटिफाई भी करता है कि हाल के मैसेज नए मेंबर के साथ शेयर किए गए हैं। इसके लिए चैट में एक ऑटोमैटिक मैसेज भी दिखाई देता है, जिसमें ये पता चलता है कि किसने मैसेज शेयर किए हैं। साथ ही ये सभी मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सेंड होते हैं।

(सोर्स: wabetainfo)  

यह भी पढ़ें- Realme का 7000 mAh बैटरी वाला 5G फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 50MP सेल्फी कैमरा भी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151155

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com