search
 Forgot password?
 Register now
search

लैपटॉप चल रहा है कछुए की चाल? इन आसान टेक्निक्स से आपका सिस्टम फिर दौड़ पड़ेगा!

Chikheang 5 hour(s) ago views 630
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका लैपटॉप भी बार-बार हैंग हो रहा है? ऐप्स देर से ओपन हो रहे हैं या बूट होने में बहुत ज्यादा टाइम लग रहा है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल कभी-कभी सिस्टम स्लो होने की वजह पुराना हार्डवेयर नहीं, बल्कि गलत सेटिंग्स या फालतू फाइलें भी हो सकती हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे पक्के और असरदार तरीके बताएंगे, जिनसे आपका लैपटॉप पहले की तरह फास्ट काम करने लगेगा। ये तरीके न सिर्फ Windows बल्कि macOS यूजर्स के लिए भी मददगार हो सकते हैं।
फालतू स्टार्टअप प्रोग्राम्स को ऑफ करें

ज्यादातर लैपटॉप स्टार्ट होते ही कई ऐप्स अपने-आप ऑन कर देते हैं। ये RAM और CPU का बड़ा हिस्सा पहले ही घेर लेते हैं, जिससे सिस्टम स्लो हो जाता है। ऐसे में आप Windows में Task Manager ओपन करके Startup टैब में गैर-जरूरी ऐप्स को Disable कर सकते हैं। जबकि macOS में System Settings > General > Login Items में जाकर आप यहां से अनचाहे ऐप्स हटा सकते हैं।
Temporary Files और Cache

वक्त के साथ लैपटॉप में टेम्पररी फाइल्स, ब्राउजर कैश और सिस्टम जंक काफी ज्यादा इकठ्ठा हो जाता है। ये न सिर्फ स्टोरेज भर देता है, बल्कि परफॉर्मेंस को भी स्लो कर देता है। ऐसे में आप Windows में Disk Cleanup या Storage Sense का इस्तेमाल करके इसे क्लीन कर सकते हैं। जबकि macOS में Manage Storage ऑप्शन से सिस्टम जंक हटा सकते हैं।
RAM Upgrade करें

अगर आपका लैपटॉप मल्टीटास्किंग के दौरान ज्यादा दिक्कत दे रहा है और आपके लैपटॉप में 4GB या उससे कम RAM है, तो इसे 8GB या 16GB RAM में अपग्रेड करें। इससे ब्राउज़िंग, वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और बड़ी फाइल्स पर काम करते वक्त परफॉर्मेंस में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।
HDD को SSD से रिप्लेस करें

अगर आप कोई ज्यादा पुराना लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें HDD है तो आज के समय में ये काफी स्लो लग सकता है। वहीं, अगर आप इसे SSD से रिप्लेस करते हैं तो इससे आपके लैपटॉप का बूट टाइम 1 से 2 मिनट से घटकर 10 से 15 सेकंड हो सकता है। इससे ऐप्स भी तुरंत खुलती हैं और फाइलें कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर हो जाती हैं।
सिस्टम अपडेट

ऐसा भी देखा गया है कि कई बार वायरस, मैलवेयर या पुराना OS भी सिस्टम को काफी स्लो कर देता है। ऐसे में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OS और ड्राइवर्स हमेशा अपडेट रखें। हो सके तो हफ्ते में एक बार Full Antivirus Scan भी जरूर चलाएं।

यह भी पढ़ें- Realme का 8,000mAh बैटरी वाला 5G फोन आज होगा लॉन्च, 24GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155417

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com