प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। साइबर अपराधी ने अब स्वयं को ब्रिटेन की महिला बताकर एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसाया। इसके बाद ऑनलाइन 20 लाख 12 हजार रुपये ठग लिए। करोड़ों रुपये का लाभ दिखाकर अपराधियों ने 60 लाख रुपये कमीशन भी मांगा। साइबर ठगी का शिकार हुए आलोक शर्मा ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।
कैंट थाना क्षेत्र के वैष्णवी अपार्टमेंट में रहने वाले आलोक शर्मा का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हाईकोर्ट शाखा में उनका खाता है। कुछ दिन पहले उनकी मित्र बनकर ब्रिटेन से एक महिला ने कॉल किया। इसके बाद शेयर ट्रेडिंग करने के लिए कहा। विश्वास में आकर उन्होंने अपने एकाउंट से दो बार में 20 लाख रुपये से अधिक लगा दिए।
इसके बाद बिना कानूनी अनुबंध के मजबूर किया गया कि पांच दिनों के भीतर ट्रेड करें अन्यथा पूंजी और मुनाफा उनको नहीं मिल पाएगा। पीड़ित का यह भी कहना है कि उनको ऑनलाइन करोड़ों रुपये का फायदा दिखाते हुए 60 लाख रुपये कमीशन की मांग की गई।
संदेह होने पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो साइबर ठगी का पता चला। तब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसाकर ठगी की गई है। अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दोगुना पैसा देने का लालच देकर दस लोगों के साथ ठगी, चिट फंड कंपनी में निवेश के नाम पर गंवा दिए 10 लाख रुपए
आप भी रहें सतर्क
- सेबी से अधिकृत वेबसाइट से ही शेयर ट्रेडिंग करें।
- अनजान व्यक्ति, लिंक के माध्यम से बिल्कुल न करें।
- निवेश करने से पहले नियम और शर्तें जरूर पढ़ लें।
- टेलीग्राम और वाट्सएप के ग्रुप में नंबर जुड़ने से बचें।
- ठगी का शिकार होने तत्काल 1930 पर शिकायत करें।
|
|