पिछले दिनों कोर्ट में जमा हुआ था मोबाइल फोन, लिया गया था सैंपल। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित तथ्यों वाली आडियो क्लिप के मामले में कोर्ट में जमा कराए गए उर्मिला सनावर के मोबाइल फोन को जांच के लिए लैब भेजा गया है। साथ ही, उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की आवाज के नमूने भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजे गए हैं। आडियो क्लिप की प्रमाणिकता स्पष्ट होने पर एसआइटी जांच का शिकंजा कस सकता है।
भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच कथित बातचीत के कई अलग-अलग आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर बवाल हो गया था। इस वीडियो में उर्मिला सनावर ने मामले में वीआइपी का जिक्र किया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई थी। प्रदेशभर में आंदोलन शुरू हो गए थे।
आडियो प्रसारित होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बहादराबाद और झबरेड़ा थानों के साथ ही देहरादून में भी अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया था। एसआइटी ने क्रमबद्ध तरीके से जांच शुरू करते हुए सबसे पहले अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पूछताछ की थी। अगले दिन पूर्व विधायक सुरेश राठौर से भी पूछताछ हुई थी।
पिछले सप्ताह अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अदालत में पेश हुईं, जहां उन्होंने अपना मोबाइल फोन जांच के लिए जमा कराया। इसी दौरान उनके वायस सैंपल भी लिए गए थे। वहीं, पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी कोर्ट में उपस्थित हुए और उन्होंने भी वायस सैंपल दिए। कोर्ट से अनुमति मिलने पर एसआइटी ने दोनों के वायस सैंपल और उर्मिला का मोबाइल फोन तकनीकी परीक्षण के लिए चंडीगढ़ स्थित एफएसएल भेज दिया है। देखने वाली बात यह है कि इनकी रिपोर्ट कब तक एसआइटी को मिलती है।
यह भी पढ़ें- Ankita Bhandari Case: अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा किया मोबाइल फोन, वॉयस सैंपल भी दिए
यह भी पढ़ें- Ankita Bhandari Murder: उर्मिला सनावर से पूछताछ के दौरान भाजपा महिला नेता की मौजूदगी, अब उठ रहे सवाल |