मुजफ्फरपुर नगर निगम। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद सामने आई कर्मचारियों की लापरवाही पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से महापौर निर्मला देवी नाराज है।
उन्होंने नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को कहा है।
बताते चले की महापौर ने छह जनवरी को दोनों उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक के साथ कार्यालय के सभी शाखाओं को औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी बिना सूचना कार्यालय से गायब मिले थे। निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा था कि कार्यालय में कर्मियों के आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है एवं शाखाओं में स्वेच्छाचारिता चरम सीमा पर है।
उन्होंने कार्यकारी पेशकार, आवास शाखा, विधि शाखा, स्थापना शाखा इत्यादि शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारियों से नगर आयुक्त के माध्यम से स्पष्टीकरण की माग की थी, जो अभी तक नहीं मिला।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर जवाब एवं प्राप्त होता है तो दोषियों पर विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। |