प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस के सात कोचों से 14 टोंटी चोरी करने वाले दो आरोपितों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपित द्वारा टोंटी खरीदने वाला भी शामिल है। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है।
साप्ताहिक ट्रेन संख्या 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 13 जनवरी को बरेली जा रही थी। अलीगढ़ जंक्शन गुजरने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के सात कोचों से पानी की टोंटी चोरी हो गईं। इस कारण कोचों के टैंक में जो पानी था, वह खाली हो गया।
यात्रियों को पानी संकट से जूझना पड़ा। इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से की। इसके बाद आरपीएफ ने अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बुधवार को प्लेटफार्म संख्या पांच-छह पर घूमते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने मुंंबई-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से टोंटी चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धीरज चौधरी ने बताया कि वह टीम के साथ आरोपित को लेकर सब्जी मंडी चौराहा कनवरी गंज रोड लेकर गए।
जहां एक दुकान से ट्रेन में चोरी की गई 14 टोंटी बरामद हो गईं। रेलवे पुलिस ने टोंटी चोरी करने वाले तमोली पाड़ा कृष्णा टोला के अमित शर्मा व खरीदने वाले दुकानदार सराय बारहसैनी मानिक चौक धर्मेंद्र कुमार गिरफ्तार कर लिया है।
अदालत ने दोनों को आरोपितों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सचेंद्र सिंह, सूरज देशवाल,श्री निवास शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बर्बरता की सारी हदें पार: डंडे से पीट-पीटकर 3 लोगों ने कुत्ते को बेरहमी से मारा डाला, निकाली आंख |
|