search
 Forgot password?
 Register now
search

DTC बस पर क्यों लिखे होते हैं STL, EXT या LTD? यहां पढ़ें इन अलग-अलग कोड्स का असली मतलब

cy520520 8 hour(s) ago views 918
  

क्या हैं बस के आगे लिखें इन शॉर्ट फॉर्म का मतलब? (Picture Courtesy: Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती लाल और हरी डीटीसी (DTC) बसें शहर की लाइफलाइन हैं। आपने अक्सर इन बसों के रूट नंबर के आगे या पीछे STL, EXT, LTD या TMS जैसे शब्द लिखे देखे होंगे। अक्सर यात्री इन शॉर्ट फॉर्म्स को देखकर उलझन में पड़ जाते हैं कि यह बस उनके स्टॉप तक जाएगी या नहीं।

अगर आप भी दिल्ली की बस यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं, तो इन कोड्स का मतलब समझना आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं डीटीसी बसों के इन जरूरी शॉर्ट फॉर्म्स का क्या मतलब होता है।
STL

  

(Picture Courtesy: Instagram)

जब आप किसी बस पर \“STL\“ लिखा देखते हैं, तो इसका मतलब है Short Turn Loop। ये बसें पूरे लंबे रूट पर चलने के बजाय किसी खास हिस्से या स्थानीय कॉलोनी क्षेत्रों में चलती हैं। किसी खास इलाके में यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए इन बसों को चलाया जाता है। यह बस अपने मुख्य टर्मिनल तक न जाकर बीच के ही किसी प्रमुख स्टॉप से वापस मुड़ जाती है।
EXT

  

(Picture Courtesy: Instagram)

\“EXT\“ का फुल फॉर्म है Extension। इसका मतलब है कि बस का जो नियमित आखिरी स्टॉप है, यह बस उससे भी आगे कुछ अन्य इलाकों तक सेवा देने के लिए बढ़ाई गई है। अगर आपको नियमित रूट से थोड़ा आगे जाना है, तो \“EXT\“ कोड वाली बस आपके काम आ सकती है।
LTD

  

(Picture Courtesy: Instagram)

\“LTD\“ का मतलब है Limited Stop। जैसा कि नाम से ही साफ है, ये बसें हर छोटे-बड़े बस स्टैंड पर नहीं रुकतीं। ये बसें केवल शहर के मुख्य और बड़े बस स्टॉप्स पर ही रुकती हैं। इसी वजह से ये साधारण बसों की तुलना में बहुत तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। अगर आपको दूर जाना है और समय बचाना है, तो \“LTD\“ बसें सबसे अच्छा विकल्प हैं।
TMS और OMS

  

(Picture Courtesy: Instagram)

दिल्ली की रिंग रोड पर सफर करने वालों के लिए TMS और OMS सबसे जरूरी कोड हैं। ये बसें पूरी दिल्ली का चक्कर लगाती हैं।

TMS (-) और TMS (+)- इसका मतलब है तीव्र मुद्रिका सेवा (Teevra Mudrika Seva)। यह सेवा दिल्ली की इनर रिंग रोड पर चलती है।

  •   TMS (+)- यह बस घड़ी की सुई की दिशा में चलती है।
  •   TMS (-)- यह बस घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में चलती है।
  • OMS (-) और OMS (+)- इसका मतलब है आउटर मुद्रिका सेवा (Outer Mudrika Service)। यह सेवा दिल्ली की आउटर रिंग रोड के लंबे गोलाकार मार्ग पर चलती है। यह भी (-) और (+) संकेतों के माध्यम से दिशा बताती है। यह डीटीसी के सबसे लंबे रूट को कवर करती है।
    (Picture Courtesy: Instagram)
रूट नंबर के साथ A, B या C

कभी-कभी आप देखते होंगे कि बस नंबर 419 के आगे \“A\“ या \“B\“ लिखा है। ये उस मुख्य बस रूट की शाखाएं होती हैं। इसका मतलब है कि बस का मुख्य रूट तो वही है, लेकिन उसके रास्ते में या अंतिम स्टॉप में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। यह मुख्य रूट से हटकर किसी खास गली या मोहल्ले को कवर करने के लिए होता है।

  

(Picture Courtesy: Instagram)

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं \“AMBULANCE\“ का फुल फॉर्म? इमरजेंसी में गलती से बचने के लिए जान लें इसके 5 प्रकार

यह भी पढ़ें- क्यों भारतीय मोबाइल नंबरों के आगे लगा होता है +91? आखिर क्या बताता है यह कोड
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151837

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com