फोटो: कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मी तलाशी करते हुए
जागरण संवाददाता, भिवानी। जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वीरवार को पूरे प्रशासनिक और पुलिस तंत्र में हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसमें कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और जिला न्यायालय परिसर को तत्काल घेराबंदी में लेकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। एहतियातन अदालत परिसर में आमजन की आवाजाही सीमित कर दी गई और सभी प्रवेश-निकास बिंदुओं पर कड़ी जांच लागू की गई।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल ई-मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि धमकी किस स्तर की है और इसके पीछे कौन है।
कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन
धमकी के बाद बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वाड और पुलिस बल ने कोर्ट भवन, रिकार्ड रूम, पार्किंग, वकीलों के चैंबर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन निगरानी जारी है।
जांच का साइबर एंगल
पुलिस के अनुसार ई-मेल से जुड़ी तकनीकी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि धमकी स्थानीय स्तर से भेजी गई या किसी बाहरी नेटवर्क का उपयोग किया गया। अफवाहों से बचने की अपील के साथ आमजन से किसी भी संदिग्ध सूचना की तत्काल जानकारी देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- अंबाला के 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली फर्जी बम धमकी, अमेरिकी सर्वर से आए ईमेल; क्या बोली पुलिस? |