जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हिंदू किशोरी संग दुष्कर्म के बाद उसपर मतांतरण का दबाव बनाते हुए उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने के मामले के मुख्य आरोपित मुठभेड़ में घायल अफान खान उर्फ अबान को एलएलआर अस्पताल कानपुर से छुट्टी दे दी गई है।
बुधवार को पुलिस ने आरोपित को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि इसी मामले में आरोपित उसके पिता मौलाना खान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उधर प्रशासन उसकी और उसके पिता की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच करा रहा है। जिसमें गुरुवार को सिंचाई विभाग की टीम सुमेरपुर स्थित लाज की जमीन की नामजोख करने के लिए पहुंच सकती है।
बीती 14 जनवरी की रात एक मुहल्ला निवासी हिंदू किशोरी का अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने का घेराव करते हुए कानपुर-सागर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा, तोड़फोड़ शुरू कर दी थी।
इससे हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर लव जिहाद, दुष्कर्म व मतांतरण का दबाव बनाने, अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने समेत नौ गंभीर धाराओं में अफान खान उर्फ अबान व उसके पिता मौलाना खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
15 जनवरी की रात सूचना मिलने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित अफान खान को देवगांव मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें आरोपित के पैर दाएं पैर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल और वहां से कानपुर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था।
बुधवार को आरोपित अफान को एलएलआर अस्पताल से ऑर्थो डाक्टर की रिपोर्ट के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के बाद मुख्य आरोपित को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हुई हैं। |