LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 449
कश्मीर पुलिस की जांच जारी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और स्रोत का पता चल सके।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। गांदरबल पुलिस ने वीरवार को एक विशष सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पोशकर कंगन में अवैध लकड़ी तस्करी के एक मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार इम्तियाज अहमद बन्या पुत्र हुसैन बन्या, निवासी पोशकर, कंगन नाम के एक व्यक्ति ने पास के जंगल से अवैध रूप से जंगल की लकड़ी की तस्करी की थी और उसे चुपके से पोशकर, कंगन में अपने घर के आंगन में छिपा दिया था।
मामले का संज्ञान लेते हुए, पुलिस स्टेशन कंगन ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धारा 303(2) और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत एफआईआर नंबर 06/2026 दर्ज कर जांच शुरू की गई और इस दौरान एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल के निर्देश पर, एक विशेष पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान आरोपी के आंगन से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से छुपाई गई लकड़ी बरामद हुई। बरामद लकड़ी को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला र्दज किया गया।
वहीं अवैध लकड़ी तस्करी के पीछे के स्रोत, अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता और पूरे गिरोह की पहचान करने के लिए मामले में आगे की जांच जारी है। |
|