डीएमई किनारे शव मिलने के बाद घटनास्थल पर जांच करने पहुंची थी पुलिस टीम। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, भोजपुर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) के किनारे कलछीना में मिले युवक के शव की बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। जिसमें पांच गोली मारकर युवक की हत्या की पुष्टि हुई। गोली सीने व पेट में मारी गई। चार गोली शव से मिली हैं, जबकि एक गोली सीने में लगकर पीठ से पार हो गई।
गोली मारने से पहले युवक के साथ मारपीट की गई थी, जिसके साक्ष्य पोस्टमॉर्टम में सामने आये हैं। अभी यह साफ नहीं है कि हत्या कहां पर हुई। लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कहीं और हत्या करने के बाद शव को छिपाने के इरादे से यहां फेंका गया। अभी तक पुलिस तमाम गुमशुदगी से शव के हुलिये का मिलान कर चुकी है, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई है।
पुलिस की पांच टीमें घटना पर काम कर रही हैं। मंगलवार सुबह एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कलछीना के निकट पेट्रोलिंग कर रही थी। इस बीच उनकी नजर एक्सप्रेस-वे के किनारे शव पर गई। शव पर पशुओं का जमावड़ा लगा था।
सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पहुंची तो गाेली मारकर हत्या का पता चला। युवक के सीने व पेट में पिस्टल से गोली मारने के निशान थे। सीने पर जेएस नाम से टैटू भी था, जिसके ऊपर क्राउन बना था। शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया।
बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। जिसमें पांच गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि घटना पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। शिनाख्त की कोशिश चल रही हैं। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। |