जागरण संवाददाता (नौतनवा) महराजगंज। सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी में बीते मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान गोवंशीय पशुओं से भरी पिकअप छोड़कर फरार तस्करों में से पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बरगदवा पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। तीनों आरोपित कुशीनगर और बिहार के रहने वाले हैं।
बीते मंगलवार को ठूठीबारी में वाहन चेकिंग के दौरान गो-तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए थे। तेज रफ्तार के कारण वाहन पलट गया था, जिसमें चार गोवंशीय पशुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि चार को पुलिस ने जीवित बरामद किया था। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
इसी दौरान सूचना के आधार पर टीम ने बुधवार की रात 7.50 बजे रामनयन यादव निवासी शिवपुरी टोला श्रीनगर थाना परसामलिक तथा सराकत निवासी फटकदौना खास थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को चकरार महावनाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे जयप्रकाश राम निवासी ग्राम बैरी स्थान थाना पीपरासी जनपद पश्चिमी चंपारण (बिहार), हाल मुकाम ग्राम बहिरी स्थाना थाना हनुमानगंज, कुशीनगर को श्मशानघाट चकरार रोड से किया गया।
बरगदवा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इनसे जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। इस कार्रवाई में बरगदवा पुलिस के साथ एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। |
|