जागरण संवाददाता, उन्नाव। असोहा क्षेत्र के कालूखेड़ा में नौ दिन पूर्व एसओजी व पुलिस टीम पर फायरिंगकर फरार हुए तीन गोकशो में गुरुवार रात दो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग कर साथी भाग निकला, जबकि दूसरा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस घायल गाेकश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पर हमले का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
असोहा क्षेत्र के कालूखेड़ा में 14 जनवरी की रात कार सवार तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कालूखेड़ा पहुंचे थे। सूचना पर असोहा, मौरावां और पुरवा के साथ स्वाट टीम रात में ही कालूखेड़ा पहुंच गई थी। एक ढाबे पर बदमाशों की कार खड़ी देख घेराबंदी की। स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मारी और भाग पड़े। पीछा कर पुलिस ने ने भी जवाबी फायरिंग की तो गोली टायर में जा धंसी।
टायर पंचर होने के बाद भी बदमाशों ने स्कॉर्पियो नहीं रोकी
टायर पंचर होने के बाद भी बदमाशों ने स्कार्पियो नहीं रोकी। जिससे टायर निकल गया और आठ किमी तक स्कार्पियो रिम के सहारे दौड़ती रही। पुलिस को पीछा करता देख बदमाश कार छोड़ भाग निकले थे। पुलिस ने स्कार्पियो नंबर के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार रात लगभग नौ बजे स्वाट टीम को को सूचना मिली कि दो बाइक सवार बदमाश मौरावां सीमा से निकल रहे हैं। जिसपर तत्काल पुरवा सीओ तेज बहादुर सिंह को सूचना देने के साथ ही स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई।
सीओ तेज बहादुर सिंह ने मौरावां, असोहा व पुरवा पुलिस को अपनी अपनी सीमा में तत्काल चेकिंग करने के निर्देश दिए। मौरावां-कालूखेड़ा मार्ग पर मौरावां क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को आता देख मौरावां पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पीछे बैठे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जबकि साथी अंधेरे का फायदा उठा बाइक लेकर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में दारोगा ने पत्नी को दूसरी मंजिल से फेंका, रीढ़ और पैर की हड्डी टूटी; होश में आने के बाद बताई पूरी कहानी
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नईम खां उर्फ मोटू निवासी बंथरा जनपद लखनऊ बताया है। उक्त बदमाश ने कालूखेड़ा की घटना में स्कार्पियो चालक होने की बात स्वीकार की है। पुलिस उसके अन्य साथियों के नाम पते जानने की कोशिश कर रही है। सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर असोहा, बंथरा, सीतापुर थाना सहित अन्य थानों में गोवध अधिनियम सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त आरोपित गैंगस्टर का आरोपित भी था। तमंचा कारतूस उसके पास से बरामद किया गया है। घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। |
|