गोंदिया एक्सप्रेस से शराब के साथ पकड़ा गया बेडरौल कर्मी के साथ जीआरपी के अधिकारी। सौ. जीआरपी
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । ट्रेनों से शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 15232 गोंदिया एक्सप्रेस की बी-टू बोगी में छिपाकर लाई जा रही 119 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बेडरोल कर्मी गिरफ्तार किया गया।
वह बेगूसराय जिले के नवाकोठी थाने के नवाकोठी गांव का शंटू दास पिता ब्रह्मदेव दास बताया गया है। उक्त ट्रेन के एसी-थ्री कोच के बी-टू में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में शराब छिपाकर रखी गई थी। रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया वह बलिया से शराब लेकर उजियारपुर जा रहा था।
वहीं किसी को डिलीवरी देनी थी। पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक बेडरोल कर्मियों का नाम बताए है। यह किस एजेंसी के तहत काम कर रहा था इसका पता लगाया जा रहा है। उसके पास से किसी एजेंसी का आइकार्ड नहीं मिला है।
आचरण प्रमाणपत्र न मेडिकल आदि था। ट्रेनों में बेडरोल देने वाले, मैकेनिक का काम करने वाले संविदा पर रखे जा रहे हैं। इससे एजेंसियां शक के घेरे में हैं।
बता दें कि शराब पीकर पेंट्रीकार व बेडरोल कर्मी और मैकेनिक के यात्रियों से मारपीट करने की लगातार शिकायते आती रहती हैं। उधर, 02564 क्लोन ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा से 46 बोतल शराब पकड़ी गई। इस ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करने की सूचना किसी के रेल मदद पर दी थी।
जांच को जीआरपी पहुंची तो शराब पीने वाला तो गायब मिला, लेकिन 46 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। उधर जब इस मामले को लेकर डीआरएम सोनपुर अमित सरन को काल की गई, लेकिन रिसीव नहीं किया। वहीं, सीनियर डीएमई ने भी इससे अनभिज्ञता जाहिर की। |
|