आंध्र प्रदेश में अय्याशी के लिए बाधा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ महिला ने उतारा मौत के घाट (फोटो- एक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के दुग्गिराला मंडल के चिलुवुरु गांव में एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है। प्याज व्यापारी लोकम शिवनागराजू की उनकी पत्नी लक्ष्मी माधुरी और उसके प्रेमी गोपी ने मिलकर क्रूर तरीके से हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि माधुरी ने पति के लिए बिरयानी बनाई और उसमें करीब 20 नींद की गोलियों का पाउडर मिलाकर परोसी।
घटना 18 जनवरी की रात की बताई जा रही है। शिवनागराजू ने बिरयानी खाने के बाद गहरी नींद में चले गए। इसके बाद माधुरी ने गोपी को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सोते हुए शिवनागराजू के चेहरे पर तकिया रखकर दबाया, जबकि गोपी ने उनके सीने पर बैठकर उन्हें दबाया, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद गोपी वहां से चला गया, लेकिन माधुरी शव के पास ही बैठी रही और पूरी रात मोबाइल पर अश्लील (पोर्न) वीडियो देखती रही। सुबह उसने ग्रामीणों के बीच अफवाह फैलाई कि पति को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है और शोर मचाकर पड़ोसियों को सूचना दी।
शिवनागराजू के पिता और दोस्तों ने शव पर चोट के निशान और खून के धब्बे देखे, जिससे संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और सीने की चोटें पाई गईं, जिससे प्राकृतिक मौत की थ्योरी खारिज हो गई।
मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच से पुलिस को पूरी रात पोर्न वीडियो देखने का सबूत मिला। पूछताछ में माधुरी ने जुर्म कबूल कर लिया और गोपी के साथ साजिश रचने तथा हत्या करने की बात स्वीकार की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और मामले में और खुलासे हो सकते हैं। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है और लोग कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। |
|