Samsung Galaxy A35 पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक नया फोन 20 हजार से कम में खरीदना चाह रहे हैं। तो आपके लिए ये सही समय हो सकता है। क्योंकि, Samsung Galaxy A35 पर फ्लिपकार्ट पर अच्छी डील मिल रही है। फिलहाल इस फोन को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ये फोन 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Flipkart पर Samsung Galaxy A35 डील
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy A35 के 8GB + 128GB वेरिएंट को अभी 33,999 रुपये की MRP प्राइस की जगह 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बायर्स Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर एडिशनल कैशबैक का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, जो बायर्स एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिर्फ 3,167 रुपये प्रति महीने से शुरू होने वाला नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है।
इसके अलावा, खरीदार प्लेटफॉर्म के एक्सचेंज प्रोग्राम का फायदा उठाकर अपने पुराने स्मार्टफोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज किए जा रहे डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन के आधार पर, उन्हें 18,250 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है।
Samsung Galaxy A35 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A35 5G में 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है और ये ड्यूरेबिलिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह डिवाइस Exynos 1380 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Mali-G68 MP5 GPU के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का माइक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को चलाने के लिए, इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Realme का 8,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon प्रोसेसर से भी है लैस |
|