LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 743
स्टेशन निकलने से पहले जरूर देखें ट्रेन स्टेटस
जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर रेल परिचालन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरे के कारण दिल्ली की ओर आने-जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। ऐसे में यदि आप ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति सीमित रखी जा रही है।
दृश्यता कम होने के कारण लोको पायलटों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर सीधा असर पड़ा है। खासकर लंबी दूरी और सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेनें निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं।
रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और कई शताब्दी व दुरंतो ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं।
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल और पूर्वोत्तर से दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर अधिक देखा जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के मौसम में ट्रेनों को कवर सिस्टम और फॉग सेफ्टी डिवाइस के सहारे चलाया जाता है, लेकिन सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
यही वजह है कि कई बार ट्रेनें सामान्य से कम रफ्तार पर चलाई जाती हैं, जिससे समय सारिणी प्रभावित होती है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन पहुंचने से पहले NTES ऐप, 139 हेल्पलाइन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी ट्रेन की लेटेस्ट स्थिति की जानकारी जरूर लें।
इससे प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करने से बचा जा सकता है। वहीं, बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम साफ होते ही परिचालन को सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जांचने की अपील की गई है, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे। |
|