search
 Forgot password?
 Register now
search

Kashmir Snowfall: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

cy520520 12 hour(s) ago views 139
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने हवाई यात्रा को बाधित कर दिया, जिसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट स्थगित और रद्द करनी पड़ीं और एयरलाइंस को यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम की स्थिति के कारण हवाई अड्डे से आने-जाने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई हैं और कई सेवाएं रद्द कर दी गईं।



अधिकारियों ने यात्रियों को हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइन से लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस की जांच करने की सलाह दी और असुविधा के लिए खेद जताया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य उड़ान संचालन बहाल करने के लिए रनवे पर बर्फ हटाने का काम जारी है।



एक सलाह में, इंडिगो ने कहा कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर में उड़ान भरना और उतरना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, और यात्रियों को विमान के अंदर और टर्मिनल पर संभावित देरी और लंबे इंतजार के समय के बारे में चेतावनी दी है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ahead-of-republic-day-2026-noida-and-ahmedabad-schools-bomb-threats-received-via-email-officials-on-alert-article-2348581.html]गणतंत्र दिवस से पहले नोएडा और अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धकमी! अधिकारी हुए सतर्क
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 11:28 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/madhya-pradesh-mhow-nine-people-hospitalized-after-drinking-contaminated-water-causing-panic-among-administration-article-2348505.html]इंदौर के बाद महू में हड़कंप! दूषित पानी पीने से 9 लोग अस्पताल में भर्ती, प्रशासन में मची अफरा-तफरी
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 11:04 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-woman-was-lured-with-3-crore-rupees-in-exchange-for-her-kidney-a-conspiracy-hatched-under-the-guise-of-medanta-hospital-article-2348499.html]Medanta Kidney Scam: किडनी के बदले 3 करोड़ का लालच देकर महिला से ठगी की कोशिश, मेदांता हॉस्पिटल के नाम पर रची गई साजिश
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 10:33 AM

एयरलाइन ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि मंजूरी मिलते ही हम डिपार्चर के लिए तैयार रहें, हमारी टीम बोर्डिंग की औपचारिकताएं पहले से पूरी कर सकती है,“ और साथ ही यह भी कहा कि वह मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।



कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों और उनसे जुड़ी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति लगातार चेक करते रहें।



भारी बर्फबारी के कारण घाटी की कई महत्वपूर्ण सड़कें और पहाड़ी रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे ट्रैफिक ठप हो गया है।



जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को नव्युग टनल के पास बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मुगल रोड और सिंथन पास भी कई जगहों पर बर्फ जमने की वजह से बंद हैं।



जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि NH-44 पर वाहनों की आवाजाही एहतियातन रोक दी गई है, क्योंकि बारिश और बर्फ से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, खासकर रामसू इलाके तक।



मौसम विभाग का अलर्ट



मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।



मौसम की यह गतिविधि शुक्रवार को सबसे ज्यादा रहने की संभावना है। इसके बाद 26 जनवरी के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है।



पर्यटकों के पसंदीदा स्थल गुलमर्ग, और कुपवाड़ा, बारामूला और शोपियां के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।



इससे एक दिन पहले श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिसके चलते सावधानी के तौर पर बिजली सप्लाई भी बंद करनी पड़ी।



Delhi Weather Update: IMD का येलो अलर्ट, दिल्ली में आज तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना, AQI में हो सकता है सुधार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com