गुरदासपुर का जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर रोड स्थित जिया लाल मित्तल डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई ई-मेल में स्कूल को दोपहर एक बजे तक बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी।
सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ई-मेल की तकनीकी जांच भी आरंभ कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी कहां से और किसने भेजी। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- Jalandhar Encounter: पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में एक घायल गिरफ्तार, कॉलेज प्रधानगी विवाद में फायरिंग कर भागा था |