search
 Forgot password?
 Register now
search

ग्रेटर नोएडा: हमलावरों ने 30 मिनट तक मचाया तांडव, बराती युवक को नीचे गिराकर 11 सेकंड में 20 बार जानलेवा हमला; तीन टीमें गठित

Chikheang 1 hour(s) ago views 1032
  

ग्रेटर नोएडा में बरातियों पर जानलेवा हमला किया गया। जागरण



संवाद सहयोग, दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा के दादरी में कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में बरात में शामिल होने पहुंचे पीड़ित पक्ष पर आरोपियों ने पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला किया। आरोपी पक्ष के छह लठैतों ने एक युवक को बीच सड़क पर गिराकर 11 सेकेंड में 20 बार जानलेवा लेवा हमला किया।

वहीं, बचाने आए पांच अन्य परिजनों को भी जमकर पीटने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। बीच सड़क पर युवक की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 49 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव निवासी युवक की बरात शुक्रवार को दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव गई थी। बरात में जगनपुर निवासी देशराज (82), उनके तीन बेटे देवेंद्र, राजेंद्र, वीरेंद्र, भतीजे, श्रीनिवास, अजीत व भाई जगदीश (72) बरात में शामिल होने शाम करीब छह बजे रामपुर फतेहपुर गांव पहुंचे थे। उनकी परिवार के ही लीला से पुरानी रंजिश चल रही है।

बताया कि शाम करीब 6.30 बजे पीड़ित पक्ष परिजनों के साथ बारात मिलाई के लिए खड़े थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से देशराज समेत अन्य पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने बीच सड़क पर पीड़ितों को जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। एक युवक को रोड पर गिराकर चंद सेकेंट में ही 20 से 25 बार ताबड़तोड़ वार किए। बीच बचाव करने आए परिवार के छह सदस्यों को भी जमकर पीटा और मौके से भाग निकले।
30 मिनट तांडव, तमाशबीन बनी रही भीड़

आरोपियों ने करीब 30 मिनट तक बीच सड़क पर जमकर तांडव किया। पीड़ित पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बरात में शामिल लाेग और राहगीर तमाशबीन बने खड़े रहे। कुछ लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
असलहे, लाठी, डंडे व लोहे की रॉड लेकर पहुंचे थे हमलावर

आरोपी लीला पुत्र जगपाल पिस्टल, बलबीर लोहे की रॉड, तेजपाल व सतवीर, जगन व मदन पुत्र जगपाल के हाथों में लाठी, कृष्ण लोहे की सरिया, जितेंद्र व वीरे लोहे की रॉड, राजीव व राजू पुत्र वीरु के हाथ में लाठी, भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल के हाथ में पिस्टल, साबू पुत्र बलवीर, प्रीत व विनीत पुत्र साबू सरिया, सुमित पुत्र धर्मपाल राइफल, अजीत, सोनू, मोनू व सतीश हाकी, गौरव व सौरव, योगेश, राजू, हरेन्द्र, राजेन्द्र, अभिषेक, अभितोष, तनिष्क, नीरज, बिजेन्द्र, लाला उर्फ राजकुमार और अन्य 15 अज्ञात लाठी-डंडे व हॉकी से लैस थे। इन सभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घेरकर किया जानलेवा हमला

आरोपियों ने घेरकर जानलेवा हमला किया। इससे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने गाड़ियों को छतिग्रस्त किया। मारपीट में देशराज गंभीर हैं, वीरेंद्र के दोनों पैर सिर पर गंभीर चोट, राजेंद्र के सिर
दोनों हाथ, दोनो पैर व कान में चोट है। श्रीनिवास की छाती की पसली में गंभीर चोट व शरीर पर अन्य चोट हैं। जगदीश के सिर व पैर में चोट है और अजीत के हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। मौके वीरेंद्र, श्रीनिवास पिताजी देशराज बेहोश हो गए। सभी को गांव के लोगों द्वारा कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: दनकौर से आई बारात पर दादरी में जानलेवा हमला, 20 राउंड फायरिंग का आरोप; मारपीट में छह घायल

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर फतेहपुर में शुक्रवार को जगनपुर से आई बरात में बराती पक्ष में मारपीट में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्रेटर नोएडा अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।
यह है मामला

पीड़ित पक्ष पर गांव के लीला पुत्र जगपाल के परिवार के लोगों ने पूर्व में मई 2025 में जानलेवा हमला किया था। इसके संबंध में केस न्यायालय में विचाराधीन है। इसी कारण ये लोग उनसे व परिजनों से रंजिश मानते चले आ रहे हैं। इसी रंजिश के चलते व उनके द्वारा केस में फैसला न करने के कारण ये लोग उनके साथ वारदात करने की फिराक में रहते थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156845

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com