जली हुई प्रेस को मिनटों में साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Picture Credit- AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर से बाहर जाने से पहले हम अक्सर सिलवट वाले कपड़ों को आयरन जरूर करते हैं। यह हमारी डेली रूटीन का हिस्सा है, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि कई बार प्रेस के नीचे वाले हिस्से में काला धब्बा जमा हो जाते हैं? यह सिर्फ दिखने में गंदा नहीं लगता, बल्कि आपके कपड़ों पर भी असर डाल सकता है।
अगर आपकी आयरन का भी यही हाल हो गया है और इसे साफ करने के लिए नेचुरल नुस्खे सर्च कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसे साफ करने के कुछ आसान उपायों के बारे में।
बेकिंग सोडा और नींबू
अगर काला धब्बा ज्यादा जिद्दी हो, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू से गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर ठंडी आयरन पर ही पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। ऐसा करने से कुछ ही देर में आयरन नई जैसी हो जाएगी।
नींबू और नमक
नींबू और नमक का घोल पुराने जमाने का सबसे कारगर तरीका माना जाता है। आधा नींबू लें और उसमें थोड़ा नमक डालें। इसे प्रेस की सतह पर हल्के हाथ से रगड़ें। थोड़ी देर बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें। यह तरीका जिद्दी कालेपन के लिए असरदार है। नींबू का नेचुरल एसिड जंग और धब्बों को हल्का करता है, जबकि नमक का खुद हल्की खुरच डालकर सफाई को आसान बनाता है।
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल घरों में सफाई के लिए भी किया जाता है। एक कटोरी बराबर मात्रा में टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा मिलाएं। आयरन को हल्का गरम करें और एक साफ कपड़े को इस पेस्ट में भिगोकर प्रेस पर धीरे-धीरे रगड़ें। बेकिंग सोडा कालेपन को हल्का कर देता है और इसे साफ करना आसान हो जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- कपड़े प्रेस करते समय तापमान का ध्यान रखें।
- गीले कपड़े आयरन करने से बचें।
- प्रेस इस्तेमाल करने बाद सूखे कपड़े से साफ करके रखें।
- आयरन करते समय स्टीम का ध्यान रखें।
- सही और साफ जगह ही आयरन करें।
यह भी पढ़ें - चमक उठेगा बाथरूम का कोना-कोना, टाइल्स से जिद्दी पीले दाग मिनटों में हटाएंगी ये 5 ट्रिक्स
यह भी पढ़ें - अब ठंड में सुन्न नहीं पड़ेंगे हाथ, 6 स्मार्ट हैक्स बना देंगे बर्तन धोने का काम बेहद आसान |
|