LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 898
सेक्टर-40 स्थित पार्क में युवककी निर्मम हत्या के मामले में आरोपित गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-40 स्थित पार्क में युवक विवके की निर्मम हत्या के मामले में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी विनोद के रूप में की है, जो मनीमाजरा मार्केट में काम करता है।
पुलिस की पूछताछ में विनोद ने बताया कि करीब तीन महीने पहले विवेक ने उस पर हमला किया था, जिसमें उसका टखना फ्रेक्चर हो गया था। उसे लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा और चलने-फिरने में भी परेशानी रही। इसी का बदला लेने की योजना बनाई और मौका देखकर सोते हुए विवेक पर टाइल से हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित से आगे की पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल टाइल सहित अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को शाम के समय सेक्टर-40सी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बने पार्क में 37 वर्षीय विवेक उर्फ शैंकी का शव मिला था। वह पार्क की बेंच पर सो रहा था, तभी उस पर भारी टाइल से सिर पर हमला किया गया। हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घायल विवेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने विवेक की मां मोहाली के गांव बड़माजरा गांव निवासी वीना कुमारी की शिकायत मामला दर्ज़ किया था| उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था और अक्सर पार्क में ही सो जाया करता था। उन्होंने संदेह जताया था कि किसी अज्ञात ने उनके बेटे पर हमला कर हत्या की है और वह हमलावर को पहचान सकती हैं।
पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, गवाहों के बयानों और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। |
|