जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में शुक्रवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर जा पहुंचा। आशंका होने पर युवती की चाची ने दरवाजा खटखटाया तो पकड़े जाने के डर से युवती ने प्रेमी को लोहे के बड़े बक्से में बंदकर ताला लगा दिया। पुलिस के पहुंचने पर करीब 45 मिनट बाद युवक को बाहर निकाला गया।
चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का इलाके में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार सुबह युवती का बड़ा भाई व मां कहीं चले गए तो युवती ने फोन कर प्रेमी को घर बुला लिया। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाली चाची उसके घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खोलने पर उन्होंने युवती के भाई और मां को फोन कर बुलाया।
कुछ देर बाद भाई पहुंचा तो उसने दरवाजा खोला। अंदर पहुंचने पर बक्से के अंदर से कुछ आवाज आई तो युवती से चाबी मांगी लेकिन उसने नहीं दी। इस पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने ताला खुलवाया तो युवक बाहर निकला। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में लापरवाही करने पर सिविल लाइंस और क्राइम इंस्पेक्टर सस्पेंड, स्वजन ने लगाए थे ये आरोप |
|