ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पंपोर में तैनात एक पुलिसकर्मी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से वीरगति को प्राप्त हो गया। बलिदान पुलिसकर्मी जम्मू का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पंपोर में ग्रिड स्टेशन की सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के दस्ते में शामिल हेड कांस्टेबल सुरिंदर शर्मा को अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। जवान की बिगड़ी तबीयत देख उसके साथियों ने उसे तुरंत उप जिला अस्पताल पंपोर पहुंचाया।
पंपोर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे आवश्यक उपचार सुविधा प्रदान करते हुए, उसे तुरंत एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने हेड कांस्टेबल सुरिंदर शर्मा को मृत घोषित कर दिया। |