इंजीनियर मौत मामले में सीबीआई कर सकती है जांच। जागरण
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर 150 में बेसमेंट बनाने के लिए खोदे गए प्लाट में भरे पानी में युवराज के डूबने से मौत मामले की अब सीबीआइ जांच हो सकती है।
बता दें कि सेक्टर 150 में स्पोर्ट्स सिटी का मामला पहले से ही सीबीआई के पास है। यहां निवेश करने वाले बिल्डर, प्राधिकरण की आवंटन प्रक्रिया, फंड डायवर्जन आदि की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है।
इसमें एडीजी मेरठ जोन, मंडलायुक्त मेरठ और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता शामिल हैं। टीम की जांच के दायरे में प्रमुख रूप से नोएडा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन है। इन सभी विभागों में बड़े अधिकारियों के होने के कारण जांच में हीलाहवाली होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अब युवराज की मौत का मामला सीबीआई के पास जाने की चर्चा शुरू हो गई है। एसआइटी की जांच का शनिवार को आखिरी दिन है। |