राज्य सरकार के वैट दर को 20 से घटाकर पांच प्रतिशत करने से उपभोक्ताओं को फायदा मिला। प्रतीाकात्मक
जागरण संवाददाता ,देहरादून। जिले में आज से सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) 9 रुपये किलोग्राम सस्ती मिलेगी। राज्य में यह पहला मौका है जब गेल गैस इंडिया की ओर से सबसे सस्ती दरों पर गैस उपलब्ध कराई जा रही हैं। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से सभी गैस पंपों पर सीएनजी नौ रुपये प्रतिकिलोग्राम कम दामों पर उपलब्ध होगी।
सीएनजी गेल गैस इंडिया के जीएम अंबुज गाैतम ने बताया राज्य सरकार के वैट को 20 से घटाकर पांच प्रतिशत करने से उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। सीएनजी 98.50 रुपये की बजाये अब 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।
गेल गैस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी की ओर से घरेलू पीएनजी पहले ही सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के वैट दरों को घटाने से सस्ती दरों पर सीएनजी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही गेल गेस इंडिया लिमिटेड को देहरादून में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करने के लिए अधिग्रहीत किया गया है।
यह भी पढ़ें- अपनी CNG कार को कैसे रखें मेंटेन? यहां देखें किन खास बातों का रखें ध्यान?
यह भी पढ़ें- उन्नाव में ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौके पर मौत; इलाज के दौरान गई 3 साले के बेटे की जान |
|