खैबर पख्तूनख्वा में बर्फीले तूफान का कहर (फोटो- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बर्फबारी और भीषण एवलांच ने भारी तबाही मचाई है। चित्राल जिले में शुक्रवार को एक घर पर विशाल हिमखंड गिरने से एक परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
डॉन खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बर्फबारी के कारण हुए एवलांच से खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जनजीवन ठप हो गया, जिससे सड़कें जाम हो गईं, यात्री फंस गए और जमा देने वाले तापमान के बीच बिजली और राहत कार्यों में रुकावट आई।
खैबर पख्तूनख्वा में चित्राल जिले के सबसे दक्षिणी हिस्से में सेरिगल गांव के दामिल इलाके में शुक्रवार दोपहर एक घर एवलांच की चपेट में आ गया।नलोअर चित्राल के डिप्टी कमिश्नर हाशिम अजीम ने बताया कि मलबे से शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक नौ साल का लड़का बच गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
20 इंच से ज्यादा बर्फबारी
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 20 इंच से ज्यादा बर्फबारी होने के बाद एवलांच शुरू हुआ। पास के चरागाह से बर्फ का एक बड़ा ढेर नीचे आया और कम आबादी वाले पहाड़ी गांव में एक अलग-थलग घर पर गिरा। मरने वालों की पहचान बाचा खान, उनकी पत्नी, तीन बेटों, दो बेटियों और दो बहुओं के तौर पर हुई है। यह घटना उस वक्त हुई, जब वे घर के बीच वाले कमरे में खाना खा रहे थे।
बता दें कि अरंडू से ब्रोघिल तक, चित्राल घाटी में 36 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार बर्फबारी होती रही, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई। कई सड़कों पर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया गया था, जहां हजारों यात्री लगभग 18 घंटे तक फंसे रहे, इससे पहले कि शुक्रवार शाम को बर्फ हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल हो सका।
बर्फबारी के कारण सड़कें बंद
ऊपरी और निचले चित्राल में भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं। लोवारी टॉप पर बर्फबारी के कारण चित्राल को जोड़ने वाली नेशनल ट्रांसमिशन लाइन कट जाने के बाद बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। खैबर पख्तूनख्वा के बड़े हिस्सों में चल रहे मौसम के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे सड़कें जाम हो गईं, बिजली सप्लाई रुक गई और बहुत ज्या ठंड पड़ रही है।
पेशावर में भी भारी बर्फबारी
पेशावर घाटी के आसपास के पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी हुई, जिससे ठंडी हवाओं के साथ कोल्ड वेव शुरू हो गई। खैबर जिले में, तिराह से लौट रहे बड़ी संख्या में बेघर परिवार बर्फीले तूफान के बीच फंस गए। फिलहाल तिराह घाटी, पैंडा चीना, दावतोई और बाग मैदान में ऑपरेशन चल रहा है।
बर्फबारी से बढ़ी ठंड
शुक्रवार को रावलपिंडी और इस्लामाबाद शहरों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि रावलपिंडी के पास मरी हिल रिसॉर्ट में 15 इंच बर्फबारी हुई। मरी में हुई भारी बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई, जिससे तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है। बर्फबारी की वजह से मरी एक्सप्रेसवे बंद कर दिया गया।
बर्फबारी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है। गुरुवार को क्वेटा में पारा माइनस 13 डिग्री, कलात में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस और ज़ियारत में माइनस 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 15 राज्यों में इमरजेंसी, 1800 से अधिक उड़ानें कैंसिल... अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शादी के दौरान हुआ आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत; 10 घायल
|