UPSC CSE Interview 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जो उम्मीदवार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे और इंटरव्यू में शामिल होने वाले थे। उनके लिए अब इंटरव्यू का आयोजन नई तारीख पर होगा। दरअसल यूपीएससी की ओर से इंटरव्यू को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के कारण स्थगित कर दिया गया है। यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक पहले इंटरव्यू की तारीख 27 फरवरी निर्धारित की गई थी।
अब इस दिन होगा इंटरव्यू
यूपीएससी की नई आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अब इंटरव्यू का आयोजन 27 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने वाले थे। उन्हें इंटरव्यू की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। अब उम्मीदवार 27 फरवरी तक अपनी तैयारी को और ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं। यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 27 फरवरी को इंटरव्यू सुबह के सत्र में आयोजित कराया जाएगा। बता दें, इंटरव्यू के लिए बाकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कहां होगा इंटरव्यू
जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। उन्हें 27 फरवरी, 2026 को सुबह 9 बजे से पहले धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली यूपीएससी कार्यालय में जाकर रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही दोपहर सत्र के लिए इंटरव्यू का समय 1 बजे निर्धारित किया गया है।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
जो उम्मीदवार यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अपने साथ इंटरव्यू वाले दिन ई-समन पत्र, ओरिजिनल शैक्षिक प्रमाण-पत्र और स्नातक की डिग्री, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो एवं पहचान पत्र और जो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: RPSC Admit Card 2026: जूनियर केमिस्ट और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, परीक्षा 1 फरवरी से शुरू |