बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर बखिरा में शादी करते प्रेमी युगल
संवाद सूत्र, बखिरा। प्रेम संबंध की जानकारी समाज में उजागर होने के बाद शुक्रवार को बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर में परिजनों ने प्रेमी युगल का विवाह करा दिया। वैदिक रीति-रिवाज के बीच संपन्न हुए विवाह के बाद दोनों एक-दूसरे के हो गए।
बखिरा थाना क्षेत्र के केकरहिया पार निवासी अमरेंद्र (22) और इसी थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी बार्बी (20) के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी समाज और परिजनों को हुई। दोनों परिवारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़े रहे।
युवती की मां ने शुरुआत में शादी से इंकार कर दिया, लेकिन युवती प्रेमी अमरेंद्र से विवाह के लिए अडिग रही। बाद में युवक के परिजन विवाह के लिए तैयार हो गए। इसके बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया।
यह भी पढ़ें- मगहर महोत्सव में गूंजेगी भक्ति और सूफियाना सुरों की महफिल, अनूप जलोटा बांधेंगे समां
विवाह के बाद प्रेमिका दुल्हन बनकर अपने पति अमरेंद्र के साथ ससुराल रवाना हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे। |
|