LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 475
शमी ने चटकाए 5 विकेट।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चोट से वापसी करने के बाद शमी ने गेंद से आग उगली है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने सर्विसेज के खिलाफ कहर बरपाया। ऐसे में बंगाल टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
अब तक ले चुके 7 विकेट
सर्विसेज के खिलाफ पहली पारी में शमी ने 16 ओवर गेंदबाजी की और 2.30 की इकोनॉमी से 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में शमी और खतरनाक हो गए हैं। तीसरे दिन स्टंप तक सर्विसेज का स्कोर 231-8 है। शमी का पंजा खुल चुका है। उन्होंने अब तक 16 ओवर किए हैं और 51 रन देकर वह 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी शमी का तूफान देखने को मिला था। बंगाल के इस गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में 15 सफलाएं प्राप्त की थीं।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने सुदीप चटर्जी के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 519 रन बनाए। सुदीप ने 327 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया। विकेटकीपर शाकिर हबीब गांधी ने भी नाबाद 91 रनों का योगदान दिया।
हार की ओर सर्विसेज टीम
बड़े स्कोर को चेज करने उतरी सर्विसेज पहली पारी में 186 रन पर सिमट गई। ऐसे में बंगाल ने उन्हें फॉलोऑन दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी 102 रन पीछे है। दूसरी ओर बंगाल को पारी से जीत के लिए बस 2 विकेट चटकाने हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सीरीज हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत, टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
यह भी पढ़ें- \“और क्या करे वो\“, मोहम्मद शमी के कोच ने अजीत अगरकर की उधेड़ी बखियां, जमकर सुनाई खरी खोटी |
|