हार्ट अटैक से सहायिका की मौत। (जागरण)
संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत हरपुर पश्चिम टोला, वार्ड संख्या एक में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 की सहायिका का ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से अचानक निधन हो गया।
घटना शनिवार की है, जब सहायिका अपने केंद्र पर बच्चों के लिए पोषाहार तैयार कर रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ीं। घटना के बाद केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
बताया जाता है कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र हरपुर गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर के पुराने परिसर में संचालित होता है। सेविका नीतू कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई।
स्वजनों की उपस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से मृत सहायिका के शव को उनके घर लाया गया। घटना के बाद से आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दिया गया है।
स्वजनों ने बताया कि मृतका के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा देवेंद्र सिंह घर पर ही रहते हैं, जबकि मंझले व छोटे बेटे बादशाह सिंह एवं शैलेश सिंह विदेश में रहते हैं। इसके अलावा एक पुत्री मोनी कुमारी हैं, जिनका विवाह पूर्व में हो चुका है।
मां के निधन की सूचना मिलने पर दोनों बेटे विदेश से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। स्वजनों के अनुसार सहायिका का अंतिम संस्कार रविवार को दोनों बेटों के लौटने के बाद किया जाएगा।
इस संबंध में सीडीपीओ शिवम सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। |