छात्रा का बहरियाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर के डाकघर में खाता होने से केवाइसी के बहाने छेड़खानी की गई।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मिर्जापुर के डाकघर में केवाईसी कराने पहुंची छात्रा से डाक कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। किसी तरह से छात्रा आरोपित से बचकर घर पहुंची और घटना की जानकारी स्वजन को दी। डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गया। स्वजन ने बहरियाबाद थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का बहरियाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर के डाकघर में खाता है। खाते से धन की निकासी नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर छात्रा पिछले एक माह से डाकघर का चक्कर काट रही थी। वहां तैनात कर्मचारी ने उसे केवाईसी कराने की सलाह दी।
केवाईसी के लिए उसने कागजात दे दिया, लेकिन कर्मचारी छात्रा को आज-कल कहकर टरका देता था। शुक्रवार को छात्रा दोपहर बाद डाकघर पहुंची। कर्मचारी ने सर्वर न चलने का बहाना कर उसे बैठाए रखा। आरोप है कि अकेले देखकर उसे दूसरे केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ करने लगा तो घबराई छात्रा वहां से किसी तरह निकल कर अपने परिजनों को सूचित की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|