search
 Forgot password?
 Register now
search

इतिहास होने जा रहा ऐतिहासिक पंबन रेलवे ब्रिज, एक सदी से ज्यादा तक समुद्र की लहरों के बीच खड़ा रहा

LHC0088 5 hour(s) ago views 580
  

ऐतिहासिक पंबन रेलवे ब्रिज। (सोशल मीडिया)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामेश्वरम को देश से जोड़ने वाला ऐतिहासिक पंबन रेलवे ब्रिज अब खुद इतिहास होने जा रहा है। नए पंबन ब्रिज के चालू होने के बाद पुराने पंबन ब्रिज को तोड़ने की प्रक्रिया शु्क्रवार से ही शुरू हो गई है। यह ऐतिहासिक पुल न सिर्फ इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना रहा है, बल्कि फिल्मों, पर्यटकों और आस्था का भी प्रतीक रहा है।

भारत में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान साल 1914 में बने पंबन रेलवे ब्रिज, भारत का ऐसा पहला समुद्री ब्रिज था, जो रामनाथपुरम जिले के मंडपम को रामेश्नरम द्वीप से जोड़ता था। करीब 2.3 किलोमीटर लंबा यह पुल तेज हवाओं, ऊंची लहरों और खारे समुद्री पानी के बची एक सदी से भी ज्यादा समय तक खड़ा है और अपनी सेवाएं देता रहा।


#WATCH | Tamil Nadu: The Pamban Railway Bridge was built in 1914 to connect the island of Rameswaram with the mainland of Mandapam, the first bridge to be built in the middle of the sea in India.

Since the bridge often had technical problems, it was planned to build a new bridge… pic.twitter.com/fhB9e9BVeD — ANI (@ANI) January 24, 2026


इस पुल की सबसे खास बात यह थी कि इसका कैंटिलीवर और वर्टिकल लिफ्ट सिस्टम, जो जहाजों के निकलने के लिए बीच के हिस्से से ऊपर उठाया जाता था।

पुराना पंबन ब्रिज कई फिल्मों में दिखाया गया है। जिनमें चेन्नई एक्सप्रेस, रावण, कंडुकोनैन कंडुकोनैन के अलावा कई तमिल फिल्मों की शूटिंग भी इसी ब्रिज पर हुई है।
नया पंबन ब्रिज

पुराने पंबन ब्रिज कमजोर होने के बाद नया पंबन रेलवे ब्रिज तैयार किया गया है। यह आधुकिन तकनीक से लैस है, जो तेज रफ्तार ट्रेन, ज्यादा भार और खराब मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए ब्रिज की शुरूआत के साथ ही पुराने पंबन ब्रिज को सेवा से बाहर कर दिया गया है। और अब इसे धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155204

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com