इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा । बिहार के दरभंगा में रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की भीषण टक्कर ने खुशहाल सफर को मातम में बदल दिया।
इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और शोक का माहौल है।
शाम करीब पांच बजे हुई जोरदार टक्कर
बहेड़ा-बहेड़ी मुख्य मार्ग शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।
मृतकों में बेनीपुर के स्वच्छता पर्यवेक्षक त्रिमुहानी निवासी रंजीत यादव (44) एवं एक छह साल का बच्चा शामिल है। जानकारी के अनुसार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजीत यादव बेनीपुर से घर जा रहे थे। सामने से एक बाइक पर महिला, पुरुष व बच्चा आ रहा है। इस बीच त्रिमुहानी के पास हादसा हुआ। |