LHC0088 • Yesterday 18:27 • views 386
कांग्रेस की अहम बैठक से क्यों नदारद थे शशि थरूर खुद बताई सारी बात (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के दिल्ली में हुई एक अहम पार्टी बैठक में शामिल न होने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई थी। इस पर अब थरूर ने खुद अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामलों पर वह सार्वजनिक मंच से कोई बयान नहीं देंगे और जो भी बात है वह सीधे पार्टी नेतृत्व से करेंगे।
केरल लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर से जब कांग्रेस की अहम बैठक में गैरहाजिरी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह साहित्यिक मंच है, न कि राजनीतिक बयान देने की जगह।
मीडिया में जवाब देने से थरूर का इनकार
थरूर ने कहा कि पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए सही मंच पार्टी नेतृत्व है, न कि मीडिया या सार्वजनिक कार्यक्रम। उन्होंने साफ किया कि वह इस विषय पर अब और कोई सार्वजनिक सफाई नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही संसद सत्र के लिए दिल्ली जाएंगे, जहां पार्टी नेतृत्व से इस पर सही तरीके से चर्चा होने की उम्मीद है।
शशि थरूर ने बताया कि वह पिछले 17 साल से कांग्रेस में हैं और अगर कोई बात गलत हुई है तो उसे पार्टी के अंदर ही सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में न आने की वजह उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बता दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा कि कुछ खबरें सही हो सकती हैं और कुछ नहीं, लेकिन वह इस सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर बयान का थरूर ने किया बचाव
गौरतलब है कि बैठक राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर थी, जिसमें थरूर के शामिल होने की उम्मीद थी।
एक अन्य मुद्दे पर थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि संसद में उन्होंने कांग्रेस की आधिकारिक लाइन का उल्लंघन नहीं किया। हालांकि, सिद्धांतों को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन वह अपने विचारों पर कायम हैं। थरूर ने बताया कि पहलगाम घटना के बाद लिखे अपने लेख में उन्होंने कहा था कि इस तरह के हमले को बिना जवाब के नहीं छोड़ा जा सकता और कार्रवाई जरूरी थी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को पवित्र मानते हैं और संविधान ने समय की कसौटी पर खुद को साबित किया है। यहां तक कि जो लोग पहले संविधान के विरोधी थे, उन्होंने भी अब इसे स्वीकार कर लिया है।
भाजपा का कांग्रेस पर निशाना
इन बयानों के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी नेता सीआर केसवन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय हित की बात करने पर कांग्रेस शशि थरूर को निशाना बना रही है। बीजेपी का दावा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर के बयानों से कांग्रेस नेतृत्व असहज है।
घर में हो रहा था खूनखराबा... एक फोन कॉल और बच गई 3 बच्चों की जान; अमेरिका में 4 भारतीयों की हत्या पर बड़ा खुलासा |
|