
नितिन राजपूत : मेरे पास इरेडा के 400 शेयर 184 रुपये के भाव पर हैं, 5-8 साल का नजरिया है। इसमें बने रहें या निकल जायें?
Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक में 170 रुपये का स्तर अहम है। इस स्तर के नीचे जाने पर स्टॉक का मोमेंटम खत्म हो जायेगा। इस स्तर के नीचे स्टॉक की समीक्षा करना जरूरी है। इस स्तर के ऊपर रहने पर स्टॉक 195 रुपये के आसपास 200 डीएमए के ऊपर निकलने की कोशिश करेगा। इसके भाव इस स्तर के ऊपर भी जा सकते हैं। इसमें डर लगने वाला स्तर 167 रुपये का है। इसके ऊपर ये 175, 178 रुपये के स्तर से वापसी कर सकता है और 200 डीएमए तक जा सकता है।
(शेयर मंथन, 16 जून 2025)
|