इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के आरजीआइ थाने की पुलिस ने कांटी थाने के नरसंडा में छापेमारी की। तेलंगाना से अपहृत किशोरी वहां मिली। इस दौरान पुलिस ने पानापुर नरियार के आरोपित किशोर को भी पकड़ा है।
किशोरी को अभिरक्षा में लेकर आरोपित को एसीजेएम-एक (पश्चिमी) के कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने 96 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है। इसके बाद तेलंगाना पुलिस दोनों को लेकर चली गई।
बताते हैं कि आरोपित किशोर का घर पानापुर नरियार में है। वह जून 2025 में बेंगलुरु गया था। वहां रहकर एक पेट्रोल पंप पर नोजलमैन का काम करने लगा। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की उक्त किशोरी से हुई। दोनों में बातचीत होने लगी।
किशोरी से नजदीकियां बढ़ने पर आरोपित ने उसका अपहरण कर लिया। खोजबीन में पता नहीं चलने के बाद किशोरी के पिता ने रंगारेड्डी जिले के आरजीआइ थाने में प्राथमिकी कराई। इसमें किशोर पर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगा नामजद आरोपित किया था।
वैज्ञानिक जांच व अनुसंधान में आरोपित का कांटी थाना क्षेत्र में लोकेशन मिला। इसपर आरजीआइ थाने से आए एएसआइ श्रीरामुलु ने कांटी थाने की पुलिस के सहयोग से नरसंडा में छापेमारी की। एक मकान के कमरे से आरोपित के साथ अपहृत किशोरी मिली।
पुलिस ने अपहृता को अभिरक्षा में लेकर आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस ने 120 घंटे का ट्रांजिट मांगा था। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 96 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दिया है। |
|