झुग्गी-झोपडी में रहने वालों के प्रमाण पत्र जांचते हुए पुलिस की टीमें।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। पुलिस की विशेष सेल, स्थानीय पुलिस एवं स्वेट की टीम ने शनिवार को संयुक्त रूप से थाना कोसली व रामपुरा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया।
स्पेशल सेल इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ईंट भट्टों सहित विभिन्न स्थानों पर झुग्गी–झोपड़ियों, होटल, पोल्ट्री फार्म व अन्य संदिग्ध स्थानों पर अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी, विदेशी नागरिक, रोहिंग्या व संदिग्ध लोगों की जांच की गई।
इस दौरान वहां रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।
नहीं दी जाएगी छूट
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।
जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने पास काम करने वाले या किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें, हो सकता है कोई अपराधी या क्रिमिनल हो। अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज! स्टेशन पर होगा इस अहम ट्रेन का ठहराव, आसान होगा सफर |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|