राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए यूपी दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन को लेकर निशाना साधा।
सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा, लखनऊ के सपने दिखाओ और अपनी दिल्ली की गद्दी बचाओ। ये फॉर्मूला हुआ बहुत पुराना है। अब न दिल्ली, न लखनऊ में कोई भी इंजन आना है। अब डबल इंजन पार्किंग में नहीं, सीधे म्यूजियम में जाएगा। अब डबल की जगह पीडीए का ट्रिपल इंजन आएगा, सामाजिक न्याय का राज लाएगा।’ |