दिल्ली सरकार डीटीसी के बस डिपो को चार्जिंग स्टेशन में बदलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। शहर में इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहनों के लिए बस डिपो में व्यावसायिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने ओखला, नरेला और द्वारका में बसों और ट्रकों सहित व्यावसायिक वाहनों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
द्वारका सेक्टर 22, नरेला और ओखला में क्लस्टर बस डिपो पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए डीटीसी ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस ), रेलवे, लोक निर्माण विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ पंजीकृत अनुमोदित और योग्य ठेकेदारों को नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी किए हैं।
इस काम में बसों और ट्रकों सहित व्यावसायिक वाहनों के लिए 240 केडब्ल्यू ईवी चार्जर को बिजली की आपूर्ति के लिए 1,600 केवीए कांपैक्ट सबस्टेशन स्थापित करना और चालू करना शामिल होगा। यह कदम दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने और वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयास में पूरे सार्वजनिक बस परिवहन बेड़े को ई-बसों में बदलने की योजनाओं के अनुरूप है।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पिछले साल नवंबर में डीटीसी ने रोहिणी सेक्टर 37, केशोपपुर, नांगलोई, कालकाजी, सुखदेव विहार, नंद नगरी, गाजीपुर और हसनपुर में अपने नौ बस डिपो में व्यावसायिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने का काम शुरू किया है।
यह भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ आज, CM रेखा गुप्ता करेंगी शिलान्यास |