search
 Forgot password?
 Register now
search

पहाड़ों पर भारी हिमपात से जनजीवन ठप: दिल्ली-यूपी में शीतलहर का सितम, पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट

deltin33 3 hour(s) ago views 506
  

शुक्रवार को मनाली में बर्फबारी के बीच ट्रैफिक जाम में फंसी बर्फ से ढकी गाड़ियों का हवाई दृश्य। (फोटो- एएनआई)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत के बड़े हिस्से अभी भी शीतलहर की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद मैदानी इलाकों में तापमान में तेज गिरावट आई है। दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर दो से तीन फुट तक बर्फ जमने यातायात प्रभावित हो रही है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और जम्मू के डोडा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है।

  
दिल्ली-एनसीआर में स्थिति

शुक्रवार को हुई बा

रिश के बाद शनिवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ऊपर है लेकिन तेज ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ गई है। आईएमडी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की और गिरावट संभव है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

बसंत पंचमी के आसपास ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। इससे मौसम में अचानक बदलाव आया और मैदानों में ठंड बढ़ गई।
पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ में कड़ाके की सर्दी

बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई। 24 और 25 जनवरी को इन राज्यों के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है। यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में अलर्ट

आईएमडी ने कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं (30-60 किमी/घंटा), बारिश और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है। 25 जनवरी से घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति के लिए भी विशेष चेतावनी जारी है। कुछ इलाकों में तापमान में 0-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में यह दौर अगले 48-72 घंटों तक जारी रह सकता है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन फिलहाल राहत की कोई तत्काल उम्मीद नहीं है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466691

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com