मुख्यमंत्री व एसपी को शिकायती पत्र लिख की कार्रवाई की मांग। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, देवरिया। एक व्यक्ति ने एक होटल में अपराधियों को शरण देने व वेश्यावृत्ति का धंधा कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व एसपी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायती पत्र में पीड़ित व्यक्ति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
दुर्गा प्रसाद मिश्र पुत्र स्व. बटुकदेव मिश्र ने शिकायती पत्र में बताया है कि मैं गौतमपुरी कालोनी में मेरी मकान है। वहां एक व्यक्ति आवासीय भूमि में होटल बना कर उसमें गलत कार्य करा रहा है। वहां वेश्वावृत्ति कराई जा रही है।
कई अपराधी इस होटल में शरण ले रहे हैं जिससे मोहल्ले व आस पास के लोगों में इसका गलत असर पड़ रहा है। कई बार कहने के बाद भी होटल के मालिक पर काेई असर नहीं है। गलत क्रिया कलाप को रोकने का प्रयास किया गया तो होटल का मालिक अपराधियों के साथ मुझे जान माल की धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें- भूमि विवाद में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ चली गोलियां, चारों तरफ मचा हड़कंप
शिकायतकर्ता ने एसपी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। |
|