नगरोटा में होटल सील, दो जोड़ों को हिरासत में लिया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा के बन क्षेत्र में स्थित एक होटल को पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में सील कर दिया गया। होटल पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप हैं। पुलिस के अनुसार यह होटल एक रिहायशी इलाके में स्थित है, जहां कथित तौर पर युवा जोड़ों को कमरे उपलब्ध कराए जा रहे थे।
इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी और सार्वजनिक शांति व व्यवस्था भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। स्थानीय निवासियों की ओर से इस संबंध में शिकायतें भी सामने आई थीं। सूचना मिलने के बाद नगरोटा थाना प्रभारी परवेज सज्जाद और तहसीलदार नगरोटा की संयुक्त टीम ने होटल का सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान होटल में दो युवा जोड़े कमरे बुक किए हुए पाए गए। मौके पर मौजूद होटल स्टाफ सहित दोनों जोड़ों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और कथित अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से तहसीलदार नगरोटा ने होटल को सील करने के आदेश जारी किए।
पुलिस का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा होटल के मालिक, मैनेजर और हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है। |